सर्वत्र फैला अतिक्रमण..हाई कोर्ट के आदेशों के क्रम में प्रशासन हुआ सख्त…

381

आज शाम व्यापारियों द्वारा निकाला जाएगा मशाल जुलूस..निश्चित समय तक प्रशासन को भू-प्रमाण न देना व्यापारियों को पड़ सकता है भारी…

कुमाऊँ के प्रवेश द्वार हलद्वानी में विगत दिनों से जिला प्रशासन द्वारा सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।जिसके तहत व्यापारियों को मकर संक्रांति तक स्वयं ही किये गए अतिक्रमण व मार्ग में बाधक दुकानों को हटाए जाने का फरमान जारी किया गया था।65 निजी भवनों को भी नोटिस जारी किए गए थे।आपको बता दें कि हल्द्वानी शहर के बाजारों व मुख्य मार्गों पर भरपूर अतिक्रमण तो व्यापारियों द्वारा किया ही गया है।मुख्य मार्गों से लेकर बाजारों में आमजन का पैदल चलना दूभर हो गया है।जगह-जगह लगाए गए ठेलों ने तो बहुत अधिक अव्यवस्थाएं पैदा कर दी हैं।अतिक्रमण के चलते सभी बाजार व मुख्य मार्ग बहुत संकरे हो चुके हैं।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष योगेश शर्मा ने प्रशासन से व्यापारियों को चौड़ीकरण के नाम पर नाहक परेशान करने का आरोप लगाया है।और ताकीद किया है कि यदि जल्द ही प्रशासन द्वारा इसे विराम नही किया गया तो विरोध के सुर ज्यादा तेज किये जायेंगे।आज शाम को ही एक मशाल जुलूस व्यापारियों द्वारा निकाला जाएगा।और अगर जरूरत हुई तो आत्मदाह तक भी किया जाएगा।

नही रुकेगा हल्द्वानी में सड़कों का चौड़ीकरण..हाई कोर्ट के दिशा निर्देशों के तहत हो रही कार्यवाही…

हल्द्वानी महानगर की सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के तहत ही किये जा रहे हैं।जो कि लगातार जारी रहेंगे।चौड़ीकरण के रास्ते मे 65 निजी आवासों व दुकानों के ध्वस्तीकरण व उन्हें मुआवजा दिए जाने के प्रश्न पर उन्होंने स्टार ख़बर से कहा कि संबंध में जारी किए गए नोटिस के जवाब व प्रस्तुत रिकॉर्ड के आधार पर ही आँकलन किया जाएगा।पहले नोटिस प्राप्तकर्ता भू-अभिलेख के पूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत करें।मतलब निश्चित समय तक प्रशासन को प्रमाण न देना व्यापारियों को भारी पड़ सकता है।