झील नगरी नैनीताल में रोटरी क्लब ने अनेक संस्थाओं के साथ मिलकर चलाया वृहद सफाई अभियान..

74

झील नगरी में रोटरी क्लब ने अनेक संस्थाओं के साथ मिलकर चलाया वृहद सफाई अभियान..स्कूली बच्चों व नौजवानों की संख्या रही अधिक…

आज सरोवर नगरी नैनीताल में रोटरी क्लब के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान पूरे क्षेत्र में चलाया गया।जिसमें दर्जन भर टीमें बनाकर अलग-अलग क्षेत्र आवंटित किए गए।जिससे सभी की सफाई के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट दिखाई दे। इस अभियान में कई स्कूलों, एन.सी.सी कैडेट्स, रोटेरियन, सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।इस अभियान में भाग लेने वाले संस्थानों में एस.ई.एम, सेंट मेरीज़, मोहन लाल साह, सनवाल स्कूल, सैनिक स्कूल, बी.एस.एस.वी, सी.आर.एस.टी, एन.सी.सी ग्रुप्स, तिब्बत एसोसिएशन, चाट पार्क, नगर पालिका नैनीताल और स्विमिंग एसोसिएशन सहित अनेक दल शामिल रहे।इस अभियान में रोटेरियन्स की सक्रिय भागीदारी रही।

विद्यार्थियों में सेवा और जिम्मेदारी का आजीवन मूल्य स्थापित करना मूल उद्देश्य- रोटेरियन मिसेस ए.इमैनुएल प्रधानाचार्य, सनवाल स्कूल नैनीताल…

रोटेरियन मिसेस ए. इमैनुएल प्रधानाचार्य सनवाल स्कूल नैनीताल ने कहा कि स्वच्छ नैनीताल-हरित नैनीताल हमारी साझा जिम्मेदारी है।इससे हम प्राकृतिक सुंदरता को भी बनाए रखते हैं और अपने विद्यार्थियों में सेवा और जिम्मेदारी का आजीवन मूल्य भी स्थापित करते हैं। रोटेरियन विक्रम स्याल ने कहा कि हम रोटेरियन सेवा को स्वयं से ऊपर मानते हैं।इस अभियान में स्कूली बच्चों, छात्रों की भागीदारी हमें यह विश्वास दिलाती है कि नैनीताल का भविष्य सुरक्षित और जिम्मेदार हाथों में है।हाई कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता काशिफ़ जाफ़री ने कहा कि समाज व झील नगरी को सुंदर बनाए रखने के लिए हम ऐसे अभियान आगे भी जारी रखेंगे।
इस अभियान में रोटेरियन सावी नेगी, शैलेन्द्र साह, शिवांगी, जितेन्द्र साह, विनोद दुआ,अनु्भा जोशी,कैप्टन सी.वी. नेगी (सेवानिवृत्त) व अमित (एन.सी.सी), विनय साह, मीरा स्याल, अनित साह, सुमित खन्ना,ज्योति खन्ना, जे.के. शर्मा, योगेश साह सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल रहे।