20 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी..6 की मौत की खबर.. स्थानीय लोगों ने तत्काल एयर एंबुलेंस की उठायी मांग..

132
Oplus_16908288

उत्तराखंड – उत्तराखंड भिक्यासैण में बड़ा सड़क हादसा हुआ है..हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं..हादसा किस वजह से हुआ है कोई जानकारी नहीं है फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया है और खाई से लोगों को निकाला जा रहा है।


हादसा आज सुबह तड़के का है जब बस भिक्यासैण से 7 किलोमीटर दूरी पर थी अचानक बस गहरी खाई में जा गिरी..जिसके बाद अफरा तफरी मची तो स्थानीय लोगों ने रैस्क्यू शुरू किया है, हालांकि सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के लोग भी दौड़े हैं लेकिन सूचना है कि हादसे में 6 लोगों की जान गई है तो वहीं कई लोग घायल हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक करगेती ने कहा कि यहां घायलों का इलाज मुश्किल हो रहा है इस लिए सरकार तत्काल एयर एंबुलेंस की व्यवस्था बनाये..