जी.एस.टी विभाग द्वारा पुराने करों की अदायगी के लिये वन टाइम सेटलमेंट स्कीम 2023-24 लॉन्च..बकायेदारों को अंतिम नोटिस…

190

जी.एस.टी विभाग द्वारा वन टाइम सेटलमेंट स्कीम 2023-24 लॉन्च..बकायेदारों को अंतिम नोटिस..फिर छपेगा समाचारपत्रों में डिफॉल्टर्स का नाम…

नैनीताल में जी.एस.टी विभाग द्वारा वन टाइम सेटलमेंट स्कीम 2023-24 लॉन्च कर वैट बकाया वसूली हेतु अभियान चलाया गया है।ताकि आसान तरीकों से भारी मात्रा में पुराने वैट के बकाये को व्यापारियों से वसूल किया जा सके।आपको बता दें कि सितंबर 2023 तक सृजित पुरानी वैट, केंद्रीय बिक्री कर, व्यापार कर , प्रवेश कर, मनोरंजन कर व सुखसाधन कर संबंधी बकाया की वसूली हेतु विभाग द्वारा अभियान चलाया गया है। इसी संदर्भ में सहायक आयुक्त राज्य कर नैनीताल अभिषेक सिंह ह्यांकी द्वारा एक बैठक व्यापार मंडल, होटल एंड रेस्टोरेंट समिति और टैक्स बार एसोसिएशन को आमंत्रित किया गया।जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि कुछ लोगों ने वैट की अदायगी न कर फर्मों को बंद कर दिया है।जिस वसूली के लिए विभाग कुछ सख्त कदम उठाने जा रहा है।

बकायेदार जल्द ही राज्यहित में जमा कराएं विभाग का बकाया कर…- अभिषेक सिंह ह्यांकी सहायक आयुक्त राज्य कर नैनीताल

सहायक आयुक्त राज्य कर नैनीताल अभिषेक सिंह ह्यांकी ने कहा कि उक्त बकायेदारों की सूची बैठक में शामिल व्यापारिक संगठनों को दे दी गई है।जिसके तहत इस स्कीम में मूल टैक्स की अदायगी करने पर व्यापारी को व्याज़,पेनाल्टी की राशि को माफ़ कर दिया जाएगा।उन्होंने पूर्व में ही व्यापारी नेताओं से कहा था कि अगर राज्यहित में किसी को भी उक्त फर्मों की कोई जानकारी हो तो विभाग को देने की कृपा करें। अन्यथा उक्त डिफॉल्टर्स की सूची को समाचार पत्रों में प्रकाशित कर दिया जाएगा।साथ ही जी.एस.टी अधिनियम 2017 की धारा 79 के अन्तर्गत वसूली और धारा 39 के अन्तर्गत जी.एस.टी.आर 3बी नोन फाइलिंग और अन्य नये प्रावधानों पर भी व्यापारिक संगठनों से विचार-विमर्श कर सुझाव मांगें गए हैं।

विभाग की इस स्कीम का फ़ायदा उठाएं बकायेदार व्यापारी…- पुनीत टंडन अध्यक्ष माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल…

माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने प्राप्त उक्त सूची के क्रम में विभाग द्वारा व्यापार मंडल से संबंधित फर्मों से आग्रह किया की इस स्कीम का लाभ उठाते हुऐ वे आगे आएं और और मूल टैक्स की अदायगी कर बाक़ी ब्याज और अर्थदंड माफ़ी का लाभ उठाये और पुराना बकाया दिनांक 31/3/2024 तक निश्चित सेटल कर ले।
उक्त बैठक में माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन ,सचिव शिव शंकर मजूमदार कोर कमेटी सदस्य विश्वदीप टंडन,तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति शाह,होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट,वेद शाह तथा अन्य संबंधित संगठनों के अनेक पदाधिकारी भी शामिल हुऐ।