झील नगरी में खुला सेना का नया रक्षा लेखा विभाग का कार्यालय..लेखा नियंत्रक सेना मेरठ जोन ने किया उद्घाटन…

77

झील नगरी में खुला सेना का नया रक्षा लेखा विभाग..अब लेखांकन, ऑडिट ,भुगतान व वित्तीय परामर्श होगा अधिक आसान…

नैनीताल में रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत,रक्षा लेखा विभाग के नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया।जिसकी मुख्य अतिथि लेखा नियंत्रक सेना मेरठ जोन श्रीमती मिनी श्री बिष्ट रही।उक्त कार्यालय का उद्घाटन श्रीमती मिनी श्री बिष्ट आई.डी.ए.एस द्वारा किया गया।

अब तुरंत मिलेगा..लेखांकन, ऑडिट ,भुगतान व वित्तीय परामर्श का लाभ…

आपको बता दें कि रक्षा लेखा विभाग देश के सबसे पुराने सिविल विभागों में से एक है।जिसका इतिहास में जिक्र वर्ष 1750 से मिलता है।यह विभाग रक्षा मंत्रालय के आधीन आने वाली तीनों सशस्त्र सेनाओं के साथ ही डी.आर.डी.ओ,बॉर्डर रोड व ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के लेखांकन, ऑडिट ,भुगतान व वित्तीय परामर्श सेवाएं प्रदान करता हैं।

यह नवीन कार्यालय सेना की नैनीताल,हल्द्वानी,हेमपुर स्थित सैन्य प्रतिष्ठानों,केंट बोर्ड नैनीताल,एन.सी.सी यूनिट्स व एम.ई.एस कार्यालयों तथा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल भवाली को ऑडिट एवं लेखांकन सेवाएं त्वरित रूप से प्रदान करेगा।

सेना के अनेक गणमान्य अधिकारियों व सदस्यों ने की शिरकत…

उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में जीवेंद्र त्रिपाठी आई.डी.ए.एस उपनियंत्रक वेतन लेखा कार्यालय रानीखेत , कमल सिंह स्थानीय लेखा परीक्षा अधिकारी (सेना) नैनीताल ,योगेश पाण्डेय, लोकेंद्र पतियाल,गौरव कुमार,सोनू साहू,दीपक बिष्ट सहित केंट बोर्ड सदस्य व एम.ई.एस के सदस्य शामिल रहे।