सौरव जोशी के यू ट्यूब वलॉग्स चैनल पर करीब 36.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।सोशल मीडिया सूत्रों की माने तो उनकी अनुमानित मासिक कमाई US$ 791,000 से US$ 2,000,000 के बीच हो सकती है…
उत्तराखंड के लोकप्रिय यू-ट्यूबर सौरव जोशी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उन्हें धमकी सीधे हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के गिरोह ‘भाऊ गैंग’ ने उन्हें दी है। उनके मेल एकाउंट में दी गई धमकी में सौरभ से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है।अन्यथा उनकी हत्या करने की चेतावनी दी गई है।आपको बता दें उनके यू ट्यूब वलॉग्स पर उन्हें लगभग 19 अरब व्यूज़ मिल चुके हैं। जिससे उनकी मोटी कमाई जगजाहिर है। विगत 15 सितंबर को उनके ई-मेल के माध्यम से उन्हें एक मेल प्राप्त हुई जिसमे स्पष्ट लिखा गया है कि अगर रंगदारी के पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।सौरव जोशी ने कल 21 सितंबर को कोतवाली हल्द्वानी पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी और कड़ी सुरक्षा की मांग भी की।भाऊ गैंग का सरगना हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक जिले का शातिर अपराधी है।वर्ष 2022 में उसने महज 24 घंटे में हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में तीन हत्याएं करवाई थीं। इसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका भाग गया था।अब देश के कई राज्यों में भाऊ अमेरिका में बैठे-बैठे अपना वसूली गैंग चलाता है।
ई-मेल की जाँच की जा रही है..अगर जरूरत पड़ी तो सौरव की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी..-प्रकाश चंद्र एस.पी सिटी हल्द्वानी…
एस.पी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्रा ने स्टार ख़बर को बताया कि सौरव जोशी को धमकी मिलने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उक्त धमकी भरा ई-मेल किस स्थान से भेजा गया है। इसकी जांच साइबर टीम द्वारा की जा रही है। जरूरत पड़ी तो उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी। ज्ञात रहे कि सौरव जोशी को उनके यू ट्यूब चैनल से मोटी कमाई है।इसीलिए वे हैं कुख्यात अपराधियों के निशाने पर रहते हैं।