पहाड़ों मार्गों पर वाहन चालक अपना ध्यान केवल ड्राइविंग पर ही दें..अन्यथा हो सकता है बड़ा हादसा…

322

नैनीताल के निकट ध्यान भंग होने के चलते टाटा कार गिरी खाई में..दो स्थानीय लोगों को पुलिस ने किया सुरक्षित रेस्क्यू…

कुछ देर पहले ही नैनीताल से हल्द्वानी का रही टाटा कार खाई में गिर गई।पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तल्लीताल निवासी कार चालक मनोज जोशी व उनके बेटे सिद्धांत जोशी को बाहर निकाला।दोनों में से किसी को भी चोट नही आयी है।मामला चील चक्कर के निकट का है।

घटना की सूचना पर पहुँची तल्लीताल पुलिस ने बताया कि ध्यान कहीं और होने के चलते नैनीताल निवासी मनोज जोशी पुत्र श्री डी.एन.जोशी उम्र 52 वर्ष की कार खाई में जा घुसी।गनीमत इतनी रही कि उक्त वाहन झाड़ियों व पेड़ों में जा फंसा इससे सवार व चालक को कोई चोट नही आयी।व स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस कर्मियों ने कार चालक मनोज जोशी व उनके पुत्र सिद्धांत को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।इस टाटा कार का नम्बर UK04 EH 3356 है।मनोज जोशी कार चालक ने बताया कि वो अपने नैनीताल घर से कुछ सामान लेकर अपने हल्द्वानी स्थित घर पर जा रहे थे तभी अचानक यह हादसा हो गया।

सफ़र के आनंद के लिए आवश्यक है कि अपना ध्यान केवल ड्राइविंग पर ही केंद्रित करें…

चीता पुलिस के हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा ने पहाड़ी मार्गों में सफर के दौरान मोबाइल फ़ोन पर बातचीत व अनर्गल व्यस्तता के लिए आमजन को ताक़ीद किया कि सुरक्षित यात्रा के लिए आवश्यक होता है कि आप अपना पूरा ध्यान वाहन चलाने में ही केंद्रित करें अन्यथा हो सकता है बड़ा हादसा यहाँ तक मौत से सामना भी हो सकता है।