माँ नंदा देवी महोत्सव..कल रवाना हुई टीम कदली वृक्ष लेकर सरोवर नगरी पहुंची टीम..हुआ भव्य स्वागत…

48

कदली वृक्ष लेकर सरोवर नगरी पहुंची टीम..पूरे परिक्षेत्र में घुमाया गया कदली वृक्ष..हुआ भव्य स्वागत…

सरोवर नगरी नैनीताल में आज कदली वृक्ष (केले का पेड़)चौपड़ा गाँव ज्योलिकोट से लेकर भक्त मंडली पहुँच गई है।कल ही कदली टीम को चौपड़ा ज्योलिकोट रवाना किया गया था।पूरे नैनीताल में भक्तजन माँ के जयकारों के साथ कदली वृक्ष के साथ गाजे बाजे के साथ एक अनोखी मस्ती में दिखाई दिए।विभिन्न स्कूल के बच्चों ने भगवानों के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय व आसपास से आये भक्तों ने प्रतिभाग किया।आपको बता दें कि केले के पेड़ से माँ नंदा-सुनंदा के भव्य मुखोटे बनाये जाते हैं।जिन्हें अष्टमी के दिन प्रातः भोर में विधि विधान के साथ माँ की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

इस वर्ष मेला होगा विशेष..साज़ सज्जा व उत्पादों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा…

आयोजक संस्था रामसेवक सभा नैनीताल के अध्यक्ष मनोज साह व महामंत्री जगदीश बवाड़ी ने कदली वृक्ष लेने गई टीम का स्वागत किया।उसके बाद तल्लीताल से कदली वृक्ष को गाजे बाजे व भजन कीर्तन करती महिलाओं व स्कूली बच्चों के माँ के उदघोषों से सुसज्जित कर नृत्य करते हुए लाया गया।जिस ढंग से छोटे-छोटे बच्चे नृत्य कर झूम रहे थे उसे देख कर ऐसा लगता था कि हम अपनी नई पीढ़ी को माँ के इस महोत्सव के संस्कार दे चुके हैं।नैनीताल नगरपालिका की चेयरपर्सन सरस्वती खेतवाल व पूर्व चेयरमैन मुकेश जोशी “मंटू” ने बताया कि इस बार मेले की भव्यता विशेष बनाई गई है।साज़ सज्जा व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।