नैनीताल में एक साथ पांच बाघ दिखाई देने से हड़कंप

287

नैनीताल- भवाली के तिरछाखेत ग्रामसभा में देर रात एक साथ पाँच बाघ दिखाई देने की सूचना है। इधर आबादी वाले क्षेत्र में बाग दिखाई देने से लोगों में दहशत है। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम गाँव मे मुस्तैद रही। क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक पांच बाघ देखे गए है। उन्होंने कहा कि एकसाथ पाँच बाघों से लोगों के लिए खतरा बन गए हैं। इधर देर रात ग्रामीण एकजुट होकर आस पास गश्त करते रहें। प्रधान विनोद ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि लगातार आपसास बाघ होने की खबर है और आवाजें भी आ रही हैं ऐसे में गावँ को बड़ा खतरा है।
वहीं ग्रामीणों ने डीएफओ से गाँव मे पिंजरा लगाने की मांग की है। ग्रामीण नवीन बिष्ट ने बताया कि उन्होंने अपने सामने पाँच बाघ एक साथ देखे, उनके शरीर मे धारिया थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह बंगाल टाइगर हो। इधर क्षेत्राधिकारी ममता चंद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दी गई जिसके बाद वहां टीम को भेजा गया है।