ट्वीटर पॉलिसी में हुआ बदलाव..आप दुनियाभर में किसी से भी बिना फोन नंबर दिए, कहीं से भी कर सकेंगे बात…

94

अब ट्वीटर पर भी आप अपने हैंडल से वॉइस और वीडियो चैट कर पाएंगे..और भी मिलेंगे नए आकर्षक फीचर्स… – ऐलन मस्क

ट्वीटर एक बार फिर से नए फीचर्स को लाने की तैयारी में है। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के चीफ एग्जिक्युटिव एलन मस्क ने कहा कि जल्द ही प्लैटफॉर्म पर कॉल और इनक्रिप्टेड मैसेज जैसे फीचर्स मिलेंगे। पिछले साल ऐलन मस्क ने सोशल मीडिया साइट के लिए नए प्लान के संकेत देते हुए था कि प्लैटफॉर्म पर इनक्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज,लॉन्ग-टर्म ट्वीट और पेमेंट्स जैसे नए फीचर्स मिलेंगे। ट्विटर पर आज बुधवार 10 मई से इनक्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज का एक वर्जन उपलब्ध हो जाएगा।
मस्क ने यह भी जानकारी साँझा की दी कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर कई इनऐक्टिव अकाउंट हटाए जाने से यूजर्स के फॉलोअर्स में कमी आ सकती है।सबसे अहम बात यह है कि ट्विटर पर नए कॉल फीचर आने के बाद यह ऐप भी मेटा के सोशल मीडिया ऐप्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम के समकक्ष खड़ा हो जाएगा।

ट्वीटर अकाउंट डिलीट होने वाली प्रक्रिया से बचना है तो माह में एक बार लॉग इन जरूर करें…

ट्विटर की पॉलिसी के ट्वीटर यूजर्स को 30 दिन के अंदर कम से कम एक बार अपने अकाउंट में लॉगइन जरूर करना चाहिए। ताकि वे लंबे समय से अकाउंट इनऐक्टिव रहने से अकाउंट डिलीट होने वाली प्रक्रिया से बच सकें।