कांग्रेसी सड़कों पर….महंगाई के खिलाफ हल्द्वानी नैनीताल समेत अन्य स्थानों में प्रदर्शन..कहाँ हैं बहुत हुई महंगाई की मार कहने वाले- अनुपम कबड़वाल..400 का सिलेंडर 1100 पर कैसे करें घर होटल का कारोबार-हरीश पनेरू

464

रिपोर्ट- “चन्दन सिंह बिष्ट” (स्टार खबर हल्द्वानी)

हल्द्वानी:
रसोई गैस सिलेंडर के 50 रुपए बढ़ाने के विरोध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश के नेतृत्व में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश ने सेंलेडर को अपने हाथों में उडा लिया और केंद्र सरकार और राज्य सरकार को जमकर कोसा और नारेबाजी की।

हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश ने कहा कि पोस्टर और बैनर में सबका साथ सबका विकास छापने वाली सरकार हर वर्ष 3 या 4 बार गैस के दामों में बढ़ोतरी और अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है बेरोजगारी चरम सीमा पार कर चुकी है लोगों की जेब खाली हो गई ।

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश ने हल्द्वानी में हुई आभार रैली पर भी बोला कहा सत्ता धनबल का प्रयोग करके बसों में भरकर लोगों को आया गया जिसमें विशेषकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे उस रैली में युवा नहीं पहुंचा जिन्होंने देहरादून में लाठियां खाई जिस दिन वह युवा कहेंगे आभार जताया उस दिन सुमित हृदेश भी आभार जताने आगे आएंगे । वहीं पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरु ने कहा जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला मुझे लगता है कि उत्तराखंड की जनता के साथ धोखा हुआ है₹400 का सिलेंडर आज 1200 हो गया है । उज्जवला योजना के तहत गरीब लोगों को कनेक्शन दिए गए थे जो आज गैस सिलेंडर नहीं भरवा पा रहे हैं ।

 

नैनीताल में कांग्रेसी सड़कों पर

नैनीताल में भी कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ प्रर्दशन किया है। घरेलू सिलेंड़र में बढे रेट पर सरकार का पुतला दहन किया है। पंत पार्क पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए जिसेक बाद सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार पर जनता पर भार डालने का आरोप लगाया है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि 2014 के बाद सिलेंड़र के दाम रोजाना बढ रहे हैं जिससे जनता त्रस्त है..सरकार के जो नारे जनता को दिये थे वो भी आज गायब हैं महंगाई चरम पर है। इस दौरान नैनीताल नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने कहा कि सरकार ने 50 और 350 की बढोतरी की है उससे जनता पर भार पड़ा है बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार भाजपा सरकार जिस नारे से ये आए थे उस नारे और जनता पर तमाचा मारा था। जो सरकार कहती थी युवा पकौड़े तले वो आज कैसे काम करेगा रोजगार दो ये दे ना सके….