कामयाबी…ओखलकांडा के चंद्रकांत बगौरिया ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आईएएस परीक्षा की उत्तीर्ण । बचपन से ही होनहार थे चंद्रकांत बगौरिया-, धनश्याम जोशी रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” नैनीताल

438

ओखलकांडा के चंद्रकांत बगौरिया ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आईएएस परीक्षा की उत्तीर्ण ।

बचपन से ही होनहार थे चंद्रकांत बगौरिया-, धनश्याम जोशी

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” नैनीताल

नैनीताल/ओखलकांडा
जनपद नैनीताल ओखलकांडा ब्लॉक के ग्रामसभा पजैना भेटा मटियाली निवासी चंद्रकांत बगौरिया ने भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हैं। चंद्रकांत बगौरिया ने 75 वी रैंक हासिल की है । चंद्रकांत बगौरिया की इस उपलब्धि से ओखलकांडा सहित पूरे नैनीताल जनपद में खुशी की लहर है नैनीताल जनपद के ग्रामसभा पजैना भेटा मटियाली। आपको बता दें कि चंद्रकांत बगौरिया ने आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है । वर्तमान में तैनात राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडा में शिक्षक घनश्याम जोशी बताते हैं कि चंद्रकांत बगौरिया बचपन से ही होनहार और प्रतिभावान थे।और पूरे गांव में खुशी की लहर है ।चंद्रकांत बगौरिया ने यूपीएससी 2022 में 75 वी रैंक प्राप्त की है चंद्रकांत बगौरिया वर्तमान में उत्तर प्रदेश प्रशासनिक अकादमी लखनऊ में उप जिलाधिकारी की ट्रेनिंग ले रहे हैं वह यूपीएससी परीक्षा 2021 में पांचवें स्थान पर थे उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर नानकमत्ता से पूरी की है इसके बाद उन्होंने बीटेक इलेक्ट्रॉनिकल इंजीनियरिंग में उत्तीर्ण की चंद्रकांत बगौरिया अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा दादी माता पिता परिवार वालों एवं गुरुजनों एवं मित्रों को देते हैं ।