गुलदार की मौत…तारबाड़ के फंदे में फंसने से लैपर्ड़ की मौत वन विभाग की टीम मौके पर…लेकिन सवालों का जवाब खोज रही है वन विभाग की टीम..

309

तारबाड़ में फंस कर गुलदार की मौत। वन विभाग की टीम मौके पर।

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

सितारगंज:
सितारगंज क्षेत्र के बाराकोली रेंज में एक सात वर्षीय युवा गुलदार की तारबाड़ में लगे फंदे में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। गुलदार की मौत के बाद वन विभाग की टीम में हड़कंप मच गया। ग्राम गऊघाट कठर्रा के रघुवंशी फार्म आम के बाग की सुरक्षा के लिए तार बाड़ लगाई गई थी। इसी तारबाड़ में लगाए गए फंदे में देर रात्रि एक गुलदार फंस गया। कई घंटे तक गुलदार फंदे में फंसा रहा। सुबह जब फार्म हाउस के मैनेजर रामअवतार को जानकारी हुई तो उन्होंने वन विभाग को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद एसडीओ संतोष पंत और वन क्षेत्राधिकारी जीवन चंद उपरेती टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम के पहुंचने के कुछ देर बाद फंदे में फंसे गुलदार ने दम तोड़ दिया। फिलहाल वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान टीम ने जानवरों को फंसाने के लिए लगाए गए चार फंदे मौके से बरामद कर कब्जे में ले लिए। एसडीओ संतोष पंत ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 7 वर्ष के गुलदार की मौत हुई है तथा मामले में रिपोर्ट दर्ज कर बारीकी से पूरे मामले की जांच की जाएगी और पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।