मैराथन….14 अगस्त को होगी लेटिबुंगा मैराथन…स्वच्छ समाज और प्रतिभा निखारने के लिये आयोजित होगी तिरंगा सम्मान मैराथन…यहां करें आवेदन

429

14अगस्त को लेटिबुंगा से धानाचुली तक होगी मैराथन दौड़ का महाआयोजन

★. मैराथन का प्रमुख उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को निखारना और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था – लाखन सिंह नेगी

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” भीमताल

भीमताल रामगढ़
रामगढ़ भीमताल विधानसभा क्षेत्र में दूसरी बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रामगढ़ क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख लखन सिंह नेगी वह वर्तमान रामगढ़ ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी के सहयोग से खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से 14 अगस्त को एक एक बार फिर से दौड़ तिरंगा सम्मान में तिरंगा यात्रा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक फूड ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी ने बताया कि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को लेटिबुंगा से धानाचुली तक 12 किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केवल भीमताल विधानसभा के 16 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष व महिला प्रतिभागी विभाग कर सकेंगे और महिला व पुरुष मैं प्रथम विजेता को 11000 व द्वितीय विजेता को 5100 तृतीय पर रहने वाले प्रतिभागी को 2100 चौथे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 1100₹ का इनाम दिया जाएगा लाखन सिंह नेगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं में काफी प्रतिभा छुपी हुई है लेकिन प्लेटफार्म नहीं मिलने के चलते युवाओं की प्रतिभा दबी रह जाती है इसीलिए ग्रामीण क्षेत्र में समय-समय पर ऐसे आयोजन हर विधानसभा में होते रहने चाहिए जिससे युवा अपनी प्रतिभा दिखा सके ।और भविष्य में युवा क्षेत्र व राज्य देश में नाम रोशन कर सकें ‌।