बड़ी खबर…उत्तराखण्ड़ में सड़क हादसा 7 की मौत 2 दर्जन घायल…रैस्क्यू में जुटी टीमें

439

उत्तराखण्ड़ – उत्तराखण्ड में बडा सड़क हादसा हुआ है। उत्तरकाशी में गंगोत्री हावे पर बस खाई में गिरी है जिसमें 6 की मौत की खबर है साथ ही 27 यात्री धायल बताए जा रहे हैं। बस में 35 यात्री बताए जा रहे हैं जिसके लिये रैस्क्यू जारी है। बताया जा रहा है कि 3 बजे की घटना है..जिसके बाद रैस्क्यू टीमें रैस्क्यू में जुटी हैं..बस उत्तराखण्ड नम्बर की है और घायलों को उत्तरकाशी अस्पताल में भेज दिया गया है…