तबादले…नैनीताल ssp और आईजी कुमाऊं का तबादला…देहरादून हरिद्वार चमोली के पुलिस कप्तान भी बदले..मीणा नैनीताल तो अजय सिंह को देहरादून की कमान

700

उत्तराखंड – उत्तराखंड में आईपीएस के तबादले हुए हैं। शासन ने पुलिस कप्तान बदले हैं। नैनीताल के एसएसपी का तबादला कर दिया गया है उनको पीएससी सेनानायक रुद्रपुर बनाया गया है उनकी जगह प्रह्लाद नारायण मीणा को नैनीताल जिलके की कमान दी है। वहीं चमोली प्रमेंद्र डोभाल को हरिद्वार की जिम्मेदारी मिली है वही देहरादून कप्तान को उप महानिरीक्षक अभिसूचना बनाया गया है। हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह को देहरादून का एसएसपी बनाया गया है। वहीं आईजी नीलेश आनंद भरने को पी एनडी बनाया गया है उनकी जगह योगेंद्र यादव को जिम्मेदारी कुमाऊं की दी गयी है। रेखा यादव को चमोली की जिम्मेदारी दी गयी है।