प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर गिफ्ट…भवाली पालिका में अब 8 हजार के बजाए 15 हजार की होगी सैलरी…प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन पर्यावरणमित्रों को मिला तोहफा पहली पालिका बनी पालिका…

124

नैनीताल – भवाली की पालिका ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पर्यवारण मित्रों को गिफ्ट दिया है..पालिका ने डोर टू डोर कूडा एकत्र करने वाले बहुउद्देशीय कर्मचारी पर्यावरण मित्रों को 350 रुपये प्रतिदिन के बजाए 500 रुपये देने का आदेश पारित कर दिया है..ये पैंसा इन सभी कर्मचारियों को इसी महिने से मिलना शुरु हो जायेगा..इस निर्णय के बाद अब कर्मचारियो की सैलरी 8 हजार से बढकर 15 हजार हो जायेगी जिसके बाद इन कर्मचारियों के लिये बड़ी राहत पालिका के अध्यक्ष संजय बर्मा ने दी है..

दरअसल भवाली पालिका ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को संकल्प दिवस के तौर पर मनाया है और मोदी की परिकल्पना के अनुसार विकास अंतिम छोर तक का वादा भी पूरा किया है। वहीं पालिका की इस घोषणा के बाद सफाई कर्मचारियों में खुशी की लहर है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को जोश से मनाया गया..इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों ने मोदी के जन्मदिन पर भण्डारा किया है। इस दौरान वाल्मीकि मन्दिर में पूजा पाठ किया गया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लम्बी उर्म की कामना की गई साथ ही हवन किया गया जिससे प्रधानमंत्री को नकारात्मक उर्जा से दूर रख जनता की सेवा करने के लिये भगवान वाल्मीकि से कामना की गई..

इस कार्यक्रम में भवाली पालिका अध्यक्ष संजय बर्मा मौजूद रहे साथ ही ईओ नगर पालिका ने भी कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुआ..इससे पहले इस संकल्प दिवस के मौके पर इन सभी लोगों ने शहर में सफाई अभियान चलाया और पूरे देश को स्वच्छ रखने की कामना की गई..इस मौके पर भवाली के पालिका के अध्यक्ष संजय बर्मा ने कहा कि उन्हौने संकल्प के तौर पर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को मनाया है और प्रधानमंत्री के इस जन्मदिन के मौके पर उन्हौने उन लोगों को कुछ देने का प्रयास किया है जिसके लोग हकदार हैं..इससे जो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय हैं की कम से कम वेतनमान का उसका भी ख्याल रखा गया है..जिन लोगों को इससे फायदा होगा उन लोगों को दबा कुचला बताया गया लेकिन वो सभी को मुख्य धारा में लाकर एक नए समाज की परिकल्पना कर रहे हैं..आगे भी वो जनता के लिये समर्पित होंगे और रहेंगें.. पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आदेश जारी कर दिया है कि इसी महिने से ये पैंसा कर्मचारियों को दें…