कैंपस न्यूज…छात्र संघ सचिव उमीदवार हिमांशु महरा ने उठाई मांग….प्रोफेशनल कोर्स में छात्रों को मिले प्लेसमेंट की सुविधा..केन्द्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को सौंपा ज्ञापन..मंत्री ने कहा जल्द करेंगे छात्र हित में काम…

188

नैनीताल – कुमाऊँ विश्वविघायल में छात्रों को शिक्षा और रोजगार के लिये छात्र नेताओं ने केन्द्रीय रक्षा राज्य व पर्यटन मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की है..मंगलवार को हुई इस मुलाकात में छात्रनेता हिमांशु महरा ने प्रोफेशनल कोर्स के बाद प्लेसमेंट नहीं होने पर बातचीत की है। इस दौरान छात्र नेता हिमांशु महरा ने मांग उठाई है कि छात्रों को ये सुविधा कैंपस में मिले और रोजगार उपलब्ध हों।
कुमाऊँ विश्वविघालय के हर्मिटेज भवन में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे अजय भट्ट को हिमांशु महरा ने ज्ञापन दिया और समस्याएं बताई कि डीएसबी परिसर नैनीताल व कुमाऊं यूनिवर्सिटी के अंतर्गत जितने परिसर व महाविद्यालयों में प्लेसमेंट की सुविधा दी जाए। छात्र नेता ने मांग की है कि जिन महाविघालयों में प्रोफशनल कोर्स कराया जा रहा है वहीं पर प्लेशमेंट मिले ताकि युवा रोजगार से जुड़ सकें। वहीं पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी छात्रों को भरोषा दिया है कि वो इस मांग पर जल्द कोई राहत छात्रों को देंगे और छात्रों का कहीं भी अहित नहीं होने देंगे…
इस दौरान छात्र संघ चुनावों में बतौर सचिव उमीदवार हिमाशु महरा,तनुजा पाण्डे,मानसी नेगी,खुशी मेहरा,पूर्व छात्र संघ सचिव अजय सिंह बिष्ट सूरज राणा राकेश महरा चंदन महरा जतिन दानी करन बिष्ट संजू आर्य अंशुल मनीष बिष्ट समेत अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।