हल्द्वानी की इस गम्भीर समस्या के लिये आगे आये अधिवक्ता चन्द्रशेखर जोशी….हाईकोर्ट में उठाया मामला तो नगर निगम से मांगा कोर्ट ने ब्यौंरा..आए दिन लोग हो रहे हैं परेशान..

315

नैनीताल – हल्द्वानी की गम्भीर समस्या शहर में घूम रहे आवारा पशु हैं..पिछले कई सालों से ये पशु लोगों के लिये बड़ी समस्या बन रहे हैं तो कई बार ये जाम का कारण भी हल्द्वानी शहर के लिये बने हुए हैं..इन आवारा पशुओं से एक व्यक्ति की मौत तक हो चुकी है..इनसे उपजी समस्या के समाधान के लिये डाँ चन्द्रशेखर जोशी ने कदम बढाया है..चन्द्रशेखर जोशी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है जिस पर अब उम्मीद लगी है कि जल्द ही लोगों को इस गम्भीर समस्या से समाधान मिलेगा..
दरअसल डाँक्टर चन्द्रशेखर जोशी ने अपनी याचिका में उठाया है कि हल्द्वानी शहर में आवारा पशुओं से लगातार खतरा बन रहा है..सड़कों पर घूम रहे इन आवारा गाय बैलों से जाम लग रहा है तो आपस में लड़ने से इनसे लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है..याचिका में कहा गया है कि एक युवक की तो मौत भी सड़क हादसे में इन्ही आवारा पशुओं के चलते हो गई है वहीं स्कूली बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है..जनता के लिये परेशानी का सबब बन गये इन आवारा जनवरों को सड़क से हटाने की मांग याचिका में की गई है..
बुधवार को हुई हाईकोर्ट में कार्यवाहक चीफ जस्टिस मनोज तिवाड़ी व जस्टिस पंकज पुरोहित की कोर्ट ने नगर निगम हल्द्वानी से पूछा कि क्या इंतजमा इनको सड़कों से हटाने के लिये किये गये हैं जिसका पूरा ब्यौंरा नगर निगम कोर्ट के सामने नहीं रख सका..वहीं सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा कि क्या इनको कही रखा जा सकता है और क्या नगर निगम ने कोई ऐसा स्थान बनाया है जिसमें इन जानवरों को शिफ्ट किया जा सकता है..नगर निगम के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर हाईकोर्ट ने निगम को कहा है कि वो पूरा ब्यौंरा अगली सुनवाई के दौरान दें कि इनको कहा शिफ्ट किया जा सकता है और जनता को क्या राहत दी जा सकती है..