बड़ी खबर.. टनल में हुआ ब्रेकथ्रू NDRF के जवान पहुंचे दूसरी तरफ पहला मजदूर निकाला गया… पाइप पहुंचा मजदूरों तक कुछ देर में बाहर आ जायेंगे सभी लोग..

105

उत्तरकाशी – सिलक्यारा में पहला मजदूर को निकाल लिया गया है.. जानकारी है कि तीन मजदूरों को अब तक निकाला जा चुका है.. जिसके बाद मेडिकल टनल में ही किया जा रहा है,,पहला मजदूर जो निकाला गया है वो एक दम ठीक है अस्पताल भेजा जा रहा है कुल 41 मजदूरों को निकाला जाना है..अब 1 घंटे के भीतर सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जायेगा..टनल में ब्रेकथ्रू हो गया है और पाइप आर पार हो गया है एनडीआरएफ दूसरी तरफ पहुंची तो पहले मजदूर को निकाल लिया गया है..जिसको एम्बुलेंस से अस्पताल को भेजा गया है और भी मजदूरों को निकाला जा रहा है.. अब जल्द ही सभी मजदूरों को निकाला जायेगा..4 एनडीआरएफ के जवानों को दूसरी तरफ भेज दिया गया है ये जवान अपने साथ सभी उपकरण लेकर गये हैं..मुख्यमंत्री धामी खुद मौके पर मौजूद हैं तो मेडिकल टीमें भी मुस्तैद हैं..हांलाकि कुछ ही देर में सभी को निकाल लिया जायेगा इसमें एक एक करके सभी को 17 दिनों बाद टनल से बाहर निकाल लिया जायेगा..12 नवंबर से ये मजदूर टनल के अंदर फंसे थे जिसके बाद लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है जो विश्व का सबसे बड़ा रेस्क्यू है..इंतजार कुछ ही छणों का है..