आज डीएसए मैदान नैनीताल में स्वर्गीय एन के आर्या मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व. एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप 2024 का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी नैनीताल शिवचरण द्विवेदी, विधायक नैनीताल सरिता आर्या एवं उपजिलाधिकारी नैनीताल प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने कहा कि उनका लक्ष्य युवाओं को खेलों में आगे बढाने का है और उनकी पूरी विधानसभा के खिलाड़ी यहां अपना हुनर दिखाएंगे और विजेता खिलाड़ियों को 51 हजार की धनराशि देंगे।
आयोजक सचिव मोहित आर्या ने बताया कि नैनीताल विधानसभा के युवाओं की खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विजेता टीम को 51 हजार रूपए, उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए, मैन ऑफ द सीरीज ग्यारह हजार रुपए, विशिष्ट बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर एवं क्षेत्ररक्षण में प्रत्येक को इक्यावन सौ रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजन सचिव मोहित आर्या ने बताया कि युवाओं को खेल मैदान से जोड़ने और उनको नशे से दूर रखने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ताकि युवाओं को मंच मिल सके,संचालन नवीन पांडे ने किया। निर्णायक सौरव रावत, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, मोहित बिष्ट हरीश आर्या, मुकेश कुमार, अभिषेक आर्या एवं मोहित रौतेला रहे।
आज पहला मुकाबला नैनीताल जाइंट एवं गेमचेंजर के मध्य खेला गया जिसमें नैनीताल जाइंट ने जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला भोले बॉयज एवं बैड बॉयज के मध्य खेला गया जिसमें भोले बॉयज ने जीत दर्ज की।
तीसरा मुकाबला सन साइन और पावर रेंजर के मध्य खेला गया जिसमें सन साइन ने जीत दर्ज की।
इस दौरान नगर अध्यक्ष भाजपा आनंद बिष्ट, छात्रसंघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट, अरविंद पडियार, हरीश राणा, दयाकिशन पोखरिया, मोहित लाल शाह, शुभम कुमार, नितिन कार्की, मनोज जोशी, मुकेश मेहरा, राकेश चंद्र, नवीन कुमार, नवनीत नेगी कैलाश आर्या आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।