इंग्लैंड बना नया टी-20 चैम्पियन…..पाकिस्तान को दी शिकस्त ऐसा रहा कुछ मैच का हाल…ये रहे मैच ले हीरो…

132

मेलबर्न – टी 20 वर्ड कप का फाइनल इंग्लैंड़ ने जीत लिया है..मेलबर्न में हुए पाकिस्तान इंग्लैंड़ फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड़ ने टाँस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया..पहले खेलने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत धीमी जरुर रही तो चौथे ओवर में रिजवान ने छक्का मारकर टीम के स्कोर को 23 रन तक पहुंचा दिया जिसके बाद पाकिस्तानी ओपनर रिजवान और बाबर आजम ने धीरे धीरे स्कोर बोर्ड़ को आगे बढाया..5वें ओवर की दूसरी गेंद पर सैम करन ने रिजवान को बोल्ड़ कर दिया और पाकिस्तान को पहला झटका दे दिया..इसके बाद हारिश मैदान में उतरे…पाकिस्तान को 45 रन पर दूसरा झटका आदिल रशीद ने हारिश के तौर पर दिया हारिस इससे पहले वाले मुकाबलों में खासा खतरनाक साबित रहे हैं। 12वें ओवर में आदिल ने बाबर को 32 पर पवेलियन भेज दिया..हांलाकि इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवरों की समाप्ति पर 8 विकेट पर 137 रन का लक्ष्य इग्लैंड़ को दिया।
137 रनों के जवाब में उतरी इंग्लैंड़ की टीम के ओपनर बटलर ने जरुर अच्छ शाँट खेले बावजूद इसके इंग्लैंड़ के 49 रन पर 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गये। मोईन अली और बेन स्टोक ने पारी को संभाला और करारे शाँट जड़े हांलाकि इस दौरान पाकिस्तान की फिल्डिंग काफी अच्छी रही लेकिन इंग्लैंड़ ने 1 ओवर रहते 4 विकेट से टी-20 वर्ड कप जीत लिया जीत लिया है।