कैंचीधाम तहसील के बरधों के पास नदी में फंसे 4 युवक…3 घण्टे रैस्क्यू कर सुरक्षित निकाला…देखें वीडियो

247

नैनीताल – नैनीताल के कैंचीधाम तहसील के पास कोसी में अचानक पानी बढ़ने से 4 युवक नदीं में फंस गए..3 घंटे के रैस्क्यू के बाद इन चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है,
मामला नैनीताल कैंचीधाम तहसील बरधों धनियकोट का है, जहां दिन के वक्त अचानक पानी बढ़ने से नदी में 4 युवक फंस गए। हालांकि सूचना के बाद एसडीआरएफ पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने रैस्क्यू अभियान चलाया जिसके बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका है


इन चार युवकों में 2 दिल्ली के हैं जबकि 2 युवक स्थानीय हैं..
1- शिवम् जयसवाल पुत्र श्री राम शरण निवासी द्वारिका दिल्ली उम्र 20 वर्ष
2- विवेक बिष्ट पुत्र कैलाश बिष्ट निवासी धारी खैरनी बेतालघाट उम्र 12 वर्ष
3- विपांशु रावत पुत्र गोपाल सिंह निवासी द्वारिका दिल्ली उम्र 20 वर्ष
4- रोहित बिष्ट पुत्र प्रेम सिंह निवासी नो गाँव काकड़ीघाट भवाली उम्र 18वर्ष

दरअसल धारी में हुई घटना के बाद नैनीताल जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी कर नैनीताल में नदियों के आसपास जाने पर रोक लगा दी थी तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे। पिछले दिनों हुई घटना के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती जरूर बरती मगर इसका पालन नहीं हो रहा है जिसके चलते आज भी 4 युवकों के जान पर बन आयी थी।