नैनीताल फैली गैंस लोगों की बिगड़ी तबियत..अस्पताल में किया भर्ती तो प्रशासन कर रहा है ये काम..

562

नैनीताल – नैनीताल के सूखाताल में क्लोरिन गैंस फैलने से उस वक्त खतरा बन गया जब जल संस्थान के पंप हाउस से क्लोरिन गैंस फैल गई..इस दौरान आस पास के लिये खतरा बन गया है,,इस दौरान करिब 6 लोगों पर गैंस का असर ऐसा चढा है कि उनको अस्पताल में भर्ती किया गया है फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है..

वहीं अब भी आस पास के लिये खतरा बना हुआ है। वहीं सूचना के बाद नैनीताल जिला प्रशासन के साथ एसडीआरएफ एनडीआरएफ मौके पर पहुंची जिसके बाद रैस्क्यू अभियान चलाया गया है..जल संस्थान के पंप हाउस से निकल रही गैंस से आस पास को बने खतरे वाले इलाके को तत्काल खाली करवाया गया है और एनडीआरएफ की टीम प्लांट के अंदर से सिलेंड़र को निकाल कर बाहर लाइ है,,

वहीं अब गैंस सिलेंड़र को निस्तारित करने की तैयार चल रही है. मौके पर पहुंची संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल टीम को यहां रवाना किया गया था यहां से लोगों को हटाया गया ताकि उनको बचाया जा सके,,अभी कंट्रोल में स्थिति है इस इलाके को सुरक्षित कर लिया जायेगा..और जिन लोगों को दिक्कतें थी उनको अस्पताल भेजा गया है और जो ठीक हैं उनको भी चैक किया जा रहा है जिसको डाँक्टरों की टीम चैक कर रही है।