सौड गावँ के विरेन्द्र बिष्ट ने की मिसाल पेश…लाखों का सामान लौटाया..सड़क पर मिला बैग ऐसे पहुंचे मालिक तक..

614

नैनीताल – कांग्रेस जिला मंत्री व किसान नेता विरेन्द्र बिष्ट में ईमानदारी निभाई है। नैनीताल में लाखों का बैग को पर्यटकों को लौटाया जिसके बाद चारों तरफ चर्चा होने लगी है।
दरअसल नैनीताल आते वक्त सौड़ गावँ के विरेन्द्र बिष्ट को एक बैग सड़क पर पड़ा मिला, बैग में लाखों का सामान था लेकिन ये मालूम नहीं था कि आखिर ये बैग है किसका, बैग खोला तो फिर भी कोई पता नहीं चल सका लेकिन जब बैग में कैमरा दिखा तो उससे कुछ साफ तो हो रहा था लेकिन कंफर्म कुछ नहीं था, इसके बाद कुछ ऐसा मिला कि पता चला कि ये बैग हरियाणा के पर्यटक मनदीप का है जो पंगुट से नैनीताल की तरफ लौट रहे थे इसी बिच ये बैग कहीं रास्ते मे गिर गया। इस बैग को लेकर विरेन्द्र बिष्ट नैनीताल थेन पहुंचे और पर्यटकों से संपर्क साधा गया जिसके बाद हरियाणा के टूरिस्ट मौकेपर पहुंचे और बैग को प्राप्त किया, बैग को पाकर पर्यटक खासा खुश हुए और वीरेन्द्र बिष्ट को धन्यवाद अदा किया, विरेन्द्र बिष्ट की इस ईमानदारी पर लोगों में चर्चा है और सभी लोगों ने बिष्ट को बेहतर काम के लिए बढ़ेगी दी है।