ओखलकांडा में शव मिलने से हड़कंप ★.12 दिसंबर को परिजनों ने पटवारी ढोलीगांव चौकी में की थी गुमशुदगी दर्ज । ★. संदिग्ध लोगों से की जा रही पूछताछ – तहसीलदार धारी ★. दूसरे प्रदेशों से आए हुए कामगार व्यक्तियों का नहीं हो रहा है सत्यापन

1495

ओखलकांडा/भीमताल –
ओखलकांडा के कचलाकोट चिलवालखोला के गधेरे में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। राजस्व की टीम ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी ले जाया जा रहा है। युवक के मामा ने घटनास्थल में जा कर शिनाख्त की। लाश किराये के घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर गधेरे मै पत्थरों से दबाया हुआ था । वही मृतक के मामा ने बताया कि बिहार जिला मोतिहारी पिपरा गांव निवासी 29 वर्षीया तबरेज आलम का 29 अक्टूबर से फोन नहीं मिल रहा था । तबरेज आलम घर घर जाकर रजाई बनाने का काम करता था। तबरेज आलम और उसका साथी (संतु बैठा) दोनों कचलाकोट में (महेश सिंह बोरा) एक घर में रहते थे ।और मृतक के मामा ने बताया की तबरेज आलम का साथी संतु) बैठा घर बिहार चला आया (संतु बैठा से पूछताछ की तो संतु ने बताया कि तबरेज आलम मुझे छोड़ कर कहीं चले गया । और अब (संतु बैठा) घर से गायब है। वहीं तहसीलदार तान्या रजवार ने बताया कि राजस्व की टीम ने शव को कब्जे में लेकर शव के पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी ले जाया जा रहा है। और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है ।