डर कोरोना…कोरोना से चम्पावत में छात्रा की मौत अब दहशत में लोग…राज्य में तेजी से फैल रहा है उत्तराखंड में 50 तो देश मे 25 हजार एक्टिव केस

408

चंपावत में छात्रा की कोरोना से हुई मौत ,
छात्रा की मौत से पूरे क्षेत्र में कोरोना की वापसी को लेकर दहशत ।

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” चम्पावत

चंपावत जनपद में कोरोना से मौत का मामला सामने आया है जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा रितिका खर्कवाल की कोरोना से मौत हो गई है सीएमओ चंपावत डॉक्टर के के अग्रवाल ने बताया कि चंपावत जिले के चूरा खर्क गांव की रहने वाली छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार को उसके परिजन जिला चिकित्सालय चंपावत लाए थे छात्रा में कोरोना के लक्षण देखते हुए उसका एंटीजन टेस्ट लिया गया था जिसमें छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी सीएमओ चंपावत ने बताया रात में छात्रा की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे आईसीयू मे वेंटिलेटर में डाला गया तथा शुक्रवार सवेरे छात्रा को रेफर करने की तैयारियां हो रही थी तब ही छात्रा की मौत हो गई है, छात्रा का जीनम सीक्वेंस व आरटीपीसीआर टेस्ट लिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि छात्रा की मौत कोरोना से हुई या किसी और बीमारी से हालांकि छात्रा एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, छात्रा के गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल के लिए भेज दी गई है छात्रा की मौत से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है, जानकारी के मुताबिक छात्रा बाहर से कुछ दिन पूर्व ही अपने घर वापस आई थी, छात्रा की मौत से पूरे क्षेत्र में कोरोना की वापसी को लेकर दहशत का माहौल है।
वहीं कोरोना देश मे तेजी से फैल रहा है राज्य में 50 से ज्यादा एक्टिव केस है तो देश में 25 हजार एक्टिव कोरोना के मरीज हैं और पिछले एक हफ्ते में 7 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। हालांकि अब भी कोविड को लेकर प्लानिग नहीं होने से पहाड़ पर कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है। पर्यटन स्थलों में भीड़ उमड़ रही है तो बेरोकटोक एंट्री खतरे को बड़ा रहा है।