दिल्ली बंद तो नैनीताल की सड़कों पर पहुंचे दिल्ली के लोग….अब भीड़ ने बढाई नैनीताल में प्रशासन की मुश्किलें लेकिन कारोबारियों को मिला आँफ सीजन में काम…अब इस बात को लेकर चिंतित हैं नैनीताल के पर्यटन कारोबारी…

278

नैनीताल – नैनीताल की सड़कों पर अचानक रौनक लौट आई है…पर्यटन स्थल सैलानियों की भीड़ से गुलजार हैं तो पर्यटन कारोबार भी चल पड़ा है..
पर्यटकों की भीड़ से नैनीताल की मालरोड़ से लेकर झील में सैलानियों की रंगत दिख रही है तो कारोबारी भी इससे खासा खुश हैं।

दरअसल दिल्ली में जी20 की बैठक के चलते तीन दिन दिल्ली बंद है और देश की राजधानी में देश विदेशी डेलिगेट्स रहेंगे तो सुरक्षा कारणों के चलते दिल्ली के कई आँफिस और इलाकों को बंद किया गया है..मौका मिलते ही ये पर्यटक नैनीताल पहुंचे हैं तो नैनीताल की सड़कों पर दिल्ली के लोगों का जमावड़ा लगा है..छूट्टी पर नैनीताल पहुंचे लोगों को दिल्ली की गर्मी से निजात मिल रही है तो वहीं आँफिस की टेंशन भी नैनीताल में दूर हो रही हैं..हांलाकि दिल्ली में 32 पार पहुंचे पारे से भी लोग परेशान होकर नैनीताल में नेचुरल एसी का मजा ले रहे हैं और गर्मी में सर्दी का अहसास ले रहे हैं।

आपको बतादें कि जुलाई के बाद पर्यटन सीजन खत्म हो गया था तो बारिश ने नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ को खत्म कर दिया था वहीं उत्तराखण्ड और हिमांचल में आई आपदा के बाद हिल स्टेशनों में पर्यटकों का टोटा मचा हुआ था..लेकिन अब नैनीताल में अचानक पर्यटकों भीड़ से होटल नाव टैक्सी रेस्टोरेंट समेत अन्य पर्यटन कारोबार में उछाल आने से कारोबारी खुश हैं। नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने कहा कि पर्यटकों की संख्या नैनीताल में आई है और आपदा के बाद पहला मौका है कि टूरिस्ट इस तहर से नैनीताल आया है कारोबार तो होगा ही लेकिन प्रशासन रोकटोक की कार्रवाई नहीं करें ताकि लोगों को आँफ सीजन में बेहतर काम करने का मौका मिल सके।

नैनीताल पहुंचे दिल्ली की पर्यटक मेघना ने कहा कि दिल्ली में तीन दिनों की छूट्टी है तो बच्चों के साथ नैनीताल घूमने आ गये हैं क्योंकि वहां घरों में कैद होने से ज्यादा जरुरी है की यहां की ठंड़ी आबोहवा का लुफ्त उठाया जाए..
वहीं करन ने बताया कि यहां का मौसम काफी ठंड़ा है और छूट्टी में प्लान कर रहे थे तो नैनीताल बेस्ट लोकेशन है दो तीन दिन यहीं रहेंगे आँफिस की टेंशन और गर्मी से दूर यहां बड़ी राहत हैं…

वहीं नैनीताल में पर्यटक दिल्ली की गर्मी से बचने लिये ठंड़ा मौसम का लुफ्त तो उठा रहे हैं लेकिन इस दौरान उनको सर्दी का अहसास भी हो रहा है..पर्यटक गर्म कपड़े खरिद रहे हैं तो ठंड़ से राहत मिल रही है..