ओखलकांडा में वायरल की चपेट में कई गावँ..एक हफ्ते से तेजी से फैल रही है बीमारी कैम्प लगाने की मांग…इलाज नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान कौन करेगा जनता की मदद- नौलिया.

853

ओखलकांडा/ भीमताल
ओखलकांडा ब्लॉक के कुकना बजवालगांव,पडायल ,सुनकोट मैं पिछले 1 सप्ताह से वायरस का प्रकोप है हालत यह है कि बुखार की चपेट में गांव का हर परिवार आ चुका है जिससे ग्रामीणों में चिंता बनी हुई है सामाजिक कार्यकर्ता और ओखलकांडा ब्लॉक के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मदन नौलिया ने बताया कि गांव में कई दिनों से वायरस बुखार खांसी पेट दर्द सर्दी व जुकाम से ग्रामीण पीड़ित हैं इनमें छोटे बच्चे और बुजुर्ग व महिलाओं की संख्या ज्यादा है । कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मदन नौलिया ने कहा क्षेत्र में वायरल फैलने से लगातार बुखार खांसी जुखाम हाथ पांव में दर्द के फैलने से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है यह बीमारी विकासखंड ओखलकांडा चल रही अधिकतर जान सेमलकन्या डलोज कचलाकोट सुनकोट काफली कुकना धैना कैड़ागांव लिंगरानी नरतोला खुजेठी बलना आदि ग्राम पंचायतों में फैल रही है इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य के नाम पर एक फर्स्ट एड उपचार की भी कोई व्यवस्था नहीं है यहां से 12 किलोमीटर दूर ढोलीगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है और 13 किलोमीटर दूर ज्योसुडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है इन स्थानों पर भी दवाइयां उपलब्ध नहीं होती है इस संबंध में पीएससी ओखलकांडा डॉक्टर एसपी सिंह से शीघ्र स्वास्थ्य कैंप लगाकर बीमार लोगों का उपचार करने की मांग की गई । नौलिया ने कहा इस क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोषणा की गई थी अभी तक विभाग एवं उच्च अधिकारियो द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में प्राथमिक उपचार कि कोई व्यवस्था नहीं हुई तो जिस प्रकार पूर्व में कई गर्भवती महिलाओं एवं बीमार व्यक्तियों ने प्राथमिक उपचार न मिलने से जान गवा दी। यदि सरकार द्वारा इन क्षेत्रों में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं की गई तो इन क्षेत्रों में जन आंदोलन किया जाएगा । वहीं ओखलकांडा सीएचसी प्रभारी डॉ एसपी सिंह ने बताया कि सोमवार को क्षेत्र में एएनएम और आशा कार्यकर्ती द्वारा क्षेत्र में सर्वे किया जाएगा । और जल्दी ही क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे ।