उत्तराखंड का एक ऐसा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जो बहुमुखी प्रतिभा का है धनी..वो हैं देश की प्रथम रोड सेफ्टी मोटिवेशनल फ़िल्म के स्क्रिप्ट राइटर,निदेशक, एक्टर व गीत लेखक…

187

सड़क सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म मचा रही धमाल..हर कोई कर रहा ए.आर.टी.ओ विमल पांडे की बहुमुखी कार्यों की तारीफ़…

हल्द्वानी के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे द्वारा लिखित व निर्देशित फिल्म फीचर फिल्म “यंग बाइकर्स” मूवी जोन मल्टीप्लेक्स हल्दूचौड़ में रिलीज की गई। जो कि एक सप्ताह तक चलेगी।आपको बता दें कि फिल्म का प्रथम शो से लेकर आज तक हाउसफुल रहा है।और एडवांस बुकिंग के चलते आगे भी एक सप्ताह तक दिखाई जाएगी।यह फ़िल्म नितिन इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है।जिसके प्रोड्यूसर भूषण छाबड़ा हैं।इस फ़िल्म को जल्द ही सभी सिनेमाघरों में भी रिलीज़ किया जाएगा।

यह देश की प्रथम रोड सेफ्टी मोटिवेशनल फ़िल्म है।जो कि सभी उम्र के लोगों को सकारात्मक संदेश देकर संदर्भ में मार्ग प्रशस्त करती है..-सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे

ए.आर.टी.ओ विमल पांडे बताते है कि दरअसल इस फिल्म को बनाने का मुख्य उद्देश्य दिन-प्रतिदिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएँ हैं। इन दुर्घटनाओं में हजारों लोग काल के गाल में समा रहे हैं। सड़कों पर प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं को सड़क सुरक्षा, शिक्षा के माध्यम से रोकने और लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती फिल्म जन सामान्य व युवाओं हेतु अत्यंत उपयोगी है। फिल्म में सड़क सुरक्षा दुर्घटना पीड़ित की सहायता तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई है।इस फ़िल्म के गीत विमल पांडे,हरीश उप्रेती व संजय चौहान ने लिखे हैं व संगीत नवोदित गायक कलाकार व्यापक जोशी का है।और गीतों में अपनी जादुई आवाज़ का रस कुमार शानू,उदित नारायण,याशिका व पामेला जैन ने भरा है।
आपको बता दें कि इस फ़िल्म के सभी कलाकार स्थानीय हैं।मुख्य भूमिका में विनय चानना,ज़ेबा अंसारी,नितिन छाबड़ा,विमल पांडे,उत्तम चंद, घनश्याम भट्ट,भूषण छाबड़ा हैं।

शिक्षाप्रद फिल्म में एक युवा जोड़े की प्रेम कहानी है जो युवाओं को समझदारी व अपने करियर पर फोकस करने के साथ मित्रता पूर्ण संबंधों की तरफ ध्यान केंद्रित करती है। यह सेकंड हैंड वाहन खरीदने में बरती जाने वाली सावधानियों पर भी बात करती है। फिल्म में युवाओं का एक समूह तकनीकी के प्रयोग व अपने साहस से इंटरनेशनल ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश भी करता है एवं शिक्षा, सुरक्षा, प्रेम, मनोरंजन व जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार करने की तरफ प्रेरित करती है।

सलीम काला नाम है मेरा, नाम भी काला, धंधा भी काला और शकल भी काली..डायलॉग हो रहा बहुत लोकप्रिय…

इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के देहरादून,रुद्रपुर,टनकपुर और मसूरी में हुई है। इस फ़िल्म का गीत..सलीम काला नाम है मेरा, नाम भी काला, धंधा भी काला और शकल भी काली, काफी लोकप्रिय हो रहा है।सलीम काला की भूमिका घनश्याम भट्ट ने की है। एक अन्य गीत “हिन्दू भी हो लिए..हम मुस्लिम भी हो लिए”भी बहुत सुर्खियां बटोर रहा है।जिस पर स्वर व्यापक जोशी द्वारा दिया है। फिल्म को स्कूल के विद्यार्थियों, युवाओं व उनके अभिभावकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।अभिभावकों ने कहा कि एक अभियान चला कर उक्त फ़िल्म को सभी स्कूल,कॉलेजेस में दिखाया जाना चाहिए। ताकि होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।