नैनीताल फ्लैट्स ग्राउंड में धर्म ध्वज़ लगाए जाने पर भड़की यूट्यूबर.. कहे अपशब्द..हिन्दू संगठन ने कोतवाली में दी तहरीर…

466

हिन्दू धर्म पर बदजुबानी मामले में यूट्यूबर के ख़िलाफ़ विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का फूटा गुस्सा..कड़ी कार्यवाही की माँग…

सरोवर नगरी नैनीताल में विगत दिनों एक हिन्दू सोशल एक्टिविस्ट ने हिन्दू धर्म पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।जिससे ख़फ़ा होकर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष कन्हैया जायसवाल व नगर मंत्री विवेक वर्मा ने कोतवाली नैनीताल में एक शिकायती पत्र देकर उक्त यूट्यूबर के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की माँग की है।दरअसल इस यूट्यूबर ने ही अपने यूट्यूब लिंक पर संबंध में एक वीडियो अपलोड किया है।जिससे हिन्दू संगठनों में भारी उबाल है।

धर्म पर अनर्गल बयानबाज़ी नही करेंगे बरदाश्त..यूट्यूबर पर शीघ्र कार्यवाही के लिए पुलिस प्रशासन को सौंपा पत्र…

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व नैनीताल के फ्लैट्स ग्राउंड में एक जयश्रीराम लिखा हुआ धर्म ध्वज़ स्थापित किया गया था।जिस पर कुछ स्थानीय बुद्धिजीवियों ने अपना विरोध प्रकट किया था।लेकिन संबंध में यूट्यूबर स्मृति नेगी ने हदें ही पार कर प्रसिद्धि का एक घटिया तरीका खोज निकाला है। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष कन्हैया जायसवाल ने बताया कि कोटद्वार निवासी यूट्यूबर स्मृति नेगी ने इसे भगवा आतंकवाद सरीखा कृत्य बताया और सनातन धर्म व ध्वज़ पर अभद्र टिप्पणी करते हुए अपशब्दों का प्रयोग भी किया।जिससे हिन्दू धर्मप्रेमियों को गहरा आघात लगा है।विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री विवेक वर्मा ने कहा कि हमने सख्त कार्यवाही के लिए पुलिस प्रशासन को प्रार्थना पत्र (तहरीर) सौंप दिया है जिसमें हमने उक्त यूट्यूबर के प्रोफाइल को बंद किये जाने का भी निवेदन किया है।उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं को भड़काकर किसी को भी माहौल खराब करने का अधिकार नही है।

जांच के बाद दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाही..धर्मवीर सोलंकी कोतवाल मल्लीताल

मल्लीताल कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने स्वीकार किया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है यह यूट्यूबर कोटद्वार से जुड़ी हैं।इसलिए उक्त मामले की जाँच के बाद ही संबंध में उचित निर्णय लिया जाएगा।