@. अवैध… ★.:चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार में मिली अवैध चरस ★. टैक्सी चालक गिरफ्तार मुकदमा हुआ दर्ज रिपोर्ट – चन्दन सिंह बिष्ट स्टार खबर

173

@. अवैध…

★.:चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार में मिली अवैध चरस

★. टैक्सी चालक गिरफ्तार मुकदमा हुआ दर्ज

रिपोर्ट – चन्दन सिंह बिष्ट स्टार खबर

लोहाघाट चम्पावत:: एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लोहाघाट में 324 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर परिवहन में इस्तेमाल की जा रही स्विफ्ट डिजायर कार (UK 05TA 3941) को कब्जे में लिया गया। लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत कल 23 अक्टूबर शाम चार बजे लोहाघाट के एसएसबी कैंप के पास पुलिस टीम के द्वारा धारचूला से देहरादून को जा रही स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलाशी ली गई तलाशी में पुलिस को वाहन चालक के पास से 324 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है एसएचओ अशोक कुमार ने बताया आरोपी वाहन चालक कपिल सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम कालिका धारचूला (पिथौरागढ़)के खिलाफ लोहाघाट थाने में धारा 8/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है तथा वाहन को सीज कर दिया गया है। तथा आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है एसएचओ ने कहा नशा तस्करों के खिलाफ लोहाघाट पुलिस का अभियान लगातार जारी है पुलिस टीम मे एसएसआई चेतन रावत, एस आई कुंदन सिंह बोहरा, हे0 कानि0 संजय जोशी ,हे0कानि0 सुनील कुमार शामिल रहे