@.;दुखद… ★. बाराकोट उद्यान विभाग में तैनात एसएचआई हरीश राम बगोली का निधन ★.; सहकर्मियों ने शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

57

@.;दुखद…

★. बाराकोट उद्यान विभाग में तैनात एसएचआई हरीश राम बगोली का निधन

★.; सहकर्मियों ने शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

चम्पावत /बाराकोट
बाराकोट उद्यान विभाग में तैनात एसएचआई हरीश राम बगोली का निधन सहकर्मियों ने शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि बाराकोट के उद्यान विभाग में कार्यरत एसएचआई हरीश राम बगोली का आज सोमवार को लंबी बीमारी के बाद उनके गृह क्षेत्र पिथौरागढ़ में देहांत हो गया! उद्यान विभाग बाराकोट में पिछले 5 महीने पहले ही हरीश राम बगोली की एसएचआई के पद पर तैनाती हुई थी वह जनपद पिथौरागढ़ से पदोन्नत होकर बाराकोट में अपनी सेवाएं दे रहे थे उनके निधन पर बाराकोट के उद्यान प्रभारी सुनील नाथ के नेतृत्व में उद्यान कर्मियों ने कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर 2 मिनट का मोन रख मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी इस मौके पर उद्यान विभाग के प्रकाश नाथ, लक्ष्मण नाथ, विजय नाथ, मदन मोहन पंत उपस्थित रहे उनका अंतिम संस्कार आज धारचूला के तवाघाट में किया गया जहां उनके बड़े पुत्र रविंद्र के द्वारा मुखाग्नि दी गई स्वर्गीय बगोली की सेवानिवृत्ति 2029 में होनी अभी उनका कार्यकाल 5 साल शेष था ।