उत्तराखंड: पिथौरागढ़ आपदा प्रभावित तीन गांवों के लोगों को मिली राहत।
पिथौरागढ़ जिले के सबसे दुर्गम क्षेत्र तहसील मुनस्यारी के ग्राम सभा बोना,तोमिक,गोल्फा तीन ग्राम सभा के लोगों को मिली बड़ी राहत 3 सप्ताह के बाद पिथौरागढ़ अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के निर्देशानुसार संबंधित विभाग के द्वारा ग्राम सभा बोना में लंबे समय से जिओ की बदहाल पड़े टावर को दुरुस्त किया गया।
वहीं भावना दानू जिला पंचायत सदस्य मदकोट मुनस्यारी एवं विक्रम दानू व समस्त क्षेत्र वासियों ने अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ योगेंद्र सिंह का दिल से आभार व्यक्त किया । मोबाइल
नेटवर्क ठीक होने से क्षेत्र की लगभग 4000 आबादी लोगों को राहत मिली है।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट








