@ युवा टीम के द्वारा आयुष्मान भव योजना के तहत रक्तदान शिविर…. ★रक्तदान शिविर की अध्यक्षता भास्कर महतोलिया द्वारा की गयी… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

38

@ युवा टीम के द्वारा आयुष्मान भव योजना के तहत रक्तदान शिविर….

★रक्तदान शिविर की अध्यक्षता भास्कर महतोलिया द्वारा की गयी…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

नैनीताल – आज जिला मुख्यालय स्थित बीडी पांडे अस्पताल में युवा टीम के द्वारा आयुष्मान भव योजना के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें प्रियांशु श्रीवास्तव द्वारा रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया क्या रक्तदान द्वारा, हम इस रक्त की कमी को पूरा करके स्वस्थ रह सकते हैं और दूसरों के जीवन को बचा सकते हैं। स्वास्थ्य लाभ: रक्तदान करने से हमारे अपने स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचता है। रक्तदान करने से शरीर में तत्परता रहती है, क्योंकि नया रक्त उत्पन्न होता है जो उम्रदराजी और स्वस्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता भास्कर महतोलिया द्वारा की गयी। रक्तदान शिविर में डॉक्टर वी के मिश्रा कमल बिष्ट, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से मदन मेहरा, माजिद,इत्यादि स्टाफ मौजूद है।
रक्तदान शिविर में यशवंत कुमार, यश शर्मा, राहुल जलाल, भरत बिष्ट, शरद बिष्ट, दीपक कुमार सहित इत्यादि उपस्थित रहे।