@डीएसबी परिसर के छात्रों को कुलपति कुविवि प्रो० रावत ने किया सम्मानित…. ★उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर”  नैनीताल….

27

@डीएसबी परिसर के छात्रों को कुलपति कुविवि प्रो० रावत ने किया सम्मानित….

★उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर”  नैनीताल….

नैनीताल/  डीएसबी परिसर, नैनीताल के दो छात्रों अरहत तिवारी और प्रशांत पांडे को आज कुलपति प्रो० दीवान एस रावत द्वारा उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।अरहत तिवारी जो बीएससी छठे सेमेस्टर के छात्र हैं, का चयन प्रतिष्ठित आईआईएससी बंगलुरू में इंट्रीग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम के लिए हुआ है। वहीं, प्रशांत पांडे, जो एमएससी फिजिक्स के छात्र हैं, का चयन एयर फोर्स में सीडीएस परीक्षा के माध्यम से हुआ है।प्रशासनिक भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कुलपति प्रो० रावत ने दोनों छात्रों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “कठिन परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इस सम्मान से ना सिर्फ अरहत और प्रशांत बल्कि सभी छात्रों में प्रोत्साहन और आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे वे भी अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए और मेहनत करेंगे।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित और प्रोत्साहित करना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है ताकि छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो सके। इस अवसर पर कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० संजय पंत, निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो० ललित तिवारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ० महेंद्र राणा, और सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ० अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनकी मेहनत और लगन की सराहना की।