@डॉक्टर भावना पांडे पाठक को सोसाइटी फॉर क्लाइमेट चेंज एंड सस्टेनेबल एनवायरनमेंट द्वारा विमेन साइंटिस्ट से नवाजा गया… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) ” स्टार खबर” नैनीताल…

36

@डॉक्टर भावना पांडे पाठक को सोसाइटी फॉर क्लाइमेट चेंज एंड सस्टेनेबल एनवायरनमेंट द्वारा विमेन साइंटिस्ट से नवाजा गया…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) ” स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल/ डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र डॉक्टर भावना पांडे पाठक जो केन्द्रीय विश्वद्यालय में स्कूल ऑफ एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलेपमेंट में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है इन्हें सोसाइटी फॉर क्लाइमेट चेंज एंड सस्टेनेबल एनवायरनमेंट द्वारा विमेन साइंटिस्ट से नवाजा गया हैं प्रो. भावना पांडे पाठक गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय में विभाग की विभागाध्यक्ष तथा डीन फैकल्टी रह चुकी है ।प्रो. भावना ने अपना शोध स्वर्गीय डॉक्टर रनबीर सिंह रावल निदेशक पर्यावरण संस्थान तथा स्वर्गीय प्रो. यशपाल सिंह पांगती डीएसबी परिसर के निर्देशन में कुमाऊं यूनिवर्सिटी से संपन्न की थी ।प्रो. भावना अल्मोड़ा परिसर के पूर्व डीन स्वर्गीय प्रो. के एन पांडेय की पुत्री है तथा अल्मोड़ा परिसर से बीएससी तथा एम.एस.सी में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। प्रो. भावना ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी सहित कई देशों की यात्रा भी कर चुकी है। प्रो. भावना के 85, शोध पेपर स्प्रिंगर एवं सी.आर.सी में ,30 बुक चैप्टर तथा 5 पुस्तके छप चुकी है। इनके निर्देशन में 13 विद्यार्थी पीएचडी कर चुके है । बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड मिलने पर कूटा टीम कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ,महासचिव डॉक्टर विजय कुमार सहित एलुमनी सेल कुमाऊं यूनिवर्सिटी अध्यक्ष डॉक्टर बहादुर सिंह कालाकोटी ,डॉक्टर एस एस सामंत ,डॉक्टर वाई पी एस पांगती रिसर्च फाउंडेशन ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।