देवभूमि हुई शर्मसार…2 साल की बच्ची से 72 साल के बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म..बेतालघाट के गांव की घटना पढें पूरी खरब..

172

नैनीताल – बेतालघाट में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है..ब्लाक के अंतर्गत गांव में 2 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि दुष्कर्म गांव के ही 72 साल के बुजुर्ग ने किया है..बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग ने 2 साल की बच्ची से घर के भीतर दुष्कर्म किया जब बच्ची की चिल्लाने की आवाजें आई तो बच्ची के माता पिता ने लहूलुहान हालत देखी..जिसके बाद इस बच्ची को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया और अस्पताल से पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई. गम्भीर मामला होने के चलते पुलिस ने तत्काल भारतीय न्याय संहिताके पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी 72 साल के बुजुर्ग को हिरासत में लिया है। एसपी सिटी हरबंश सिंह ने बताया कि रात में ही बेतालघाट पुलिस को बेतालघाट अस्पताल से मैमो मिला था जिसके बाद नैनीताल के जिला अस्पताल बीडी पाण्डे में बच्ची को लेकर आए तो यहां से भी सूचना मिली थी..और रात में ही बेतालघाट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी को भी तत्काल गिरफ्तार किया गया है वहीं आरोपी बुजुर्ग को कोर्ट में पेशी की जा रही है