@नैनीताल झील को दूषित कर रहा सीवर का गंदा पानी… ★सीवर का गंदा पानी सड़क में बहने से पर्यटक व स्थानीय निवासी परेशान… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

96
oplus_1024

@नैनीताल झील को दूषित कर रहा सीवर का गंदा पानी…

★सीवर का गंदा पानी सड़क में बहने से पर्यटक व स्थानीय निवासी परेशान…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल, तल्लीताल के ज़ू रोड,जीबी पंत अस्पताल रोड में बीते कुछ दिनों सीवर का गंदा पानी बहने से लोग परेशान हैं।

सीवर का गंदा पानी बहकर झील में समा रहा है । वहीं स्थानीय निवासी प्रदीप सिंह अधिकारी का कहना है

फ़ोटो प्रदीप सिंह अधिकारी

शिकायत के बाद भी जल संस्थान इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है।बारिश के बाद यह स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई है, भारी मात्रा में सीवर का पानी रास्तों में बह रहा है। जिसकी वजह से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।स्कूली बच्चों को भी सुबह व शाम दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।