@साहित्य विक्रय दिवस पर आज संघ के स्वयंसेवकों ने तल्लीताल डॉठ में संघ साहित्य का विक्रय किया… ★पुस्तकों में पंच परिवर्तन, हिंदुत्व और अहिल्याबाई होलकर के नाम से पुस्तकें … ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

37

@साहित्य विक्रय दिवस पर आज संघ के स्वयंसेवकों ने तल्लीताल डॉठ में संघ साहित्य का विक्रय किया…

★पुस्तकों में पंच परिवर्तन, हिंदुत्व और अहिल्याबाई होलकर के नाम से पुस्तकें …

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साहित्य विक्रय दिवस पर आज संघ के स्वयंसेवकों ने तल्लीताल डॉट में संघ साहित्य का विक्रय किया। साहित्य विक्रय की स्टाल का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह उत्तम नयाल, विभाग कार्यवाह रमेश ओली, जिला प्रचारक राहुल ,नगर कार्यवाह उमेश बिष्ट व सह कार्यवाह भरत भट्ट के आतिथ्य में किया गया।
जिला प्रचार प्रमुख नवीन भट्ट ने बताया कि इस वर्ष प्रांत योजना के अनुसार इन पुस्तकों में पंच परिवर्तन, हिंदुत्व और अहिल्याबाई होलकर के नाम से पुस्तकें हैं ।
इसके अलावा भी साहित्य प्रेमी सद् साहित्य स्टॉल से साहित्य प्राप्त कर सकते हैं, जिनमें गुरु गोलवलकर, डॉक्टर बलिराम हेडगेवार, गोरा बादल, कारगिल युद्ध व उत्तराखंड की महान विभूतियां आदि कई पुस्तकें इस साहित्य स्टॉल पर उपलब्ध हैं । इसके अतिरिक्त भी पूरे प्रांत में संघ के स्वयंसेवक साहित्य प्रेमियों से संपर्क करके पुस्तकों का संच विक्रय कर रहे हैं । इस मौके नगर प्रचार प्रमुख चंदन जोशी,धर्मेन्द्र शर्मा,उत्कर्ष बिष्ट, अभिषेक मेहरा, मोहित पंत ,आदि ने स्टॉल का शुभारंभ किया ।