कथित 50 करोड़ की किसका निकला घर….अमिताभ ठाकुर ने भीमताल में उत्तराखण्ड के डीजीपी से कर दी अब ये मांग…आंखिर क्यों चर्चा है कि यूपी वाले सादी वर्दी में कुछ लोगों ले गये..

800

नैनीताल – भीमताल के सांगुड़ी गांव में 50 करोड़ की कथित चोरी मामले में पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर आज भीमताल पहुंचे हैं..दिन के वक्त दोनों सांगुड़ी गांव पहुंचे और चोरी के मामले में कुछ नई जानकारियां तलाशी हैं..इस दौरान कई लोगों से इन दोनों ने पूछताछ की और पूछा कि क्या मामला है किसकी कहां जमीन है कोई ऐसी जमीन तो नहीं है जो किसी माफिया की आस पास है।
इस दौरान कई घंटों यहां रहने के बाद अमिताभ ठाकुर ने मीडिया से बातचीत कि और कहा कि यहां पूरे इलाके में चोरी की और यूपी के कुछ लोगों द्वारा यहां के लोगों को गिरफ्त में लेने की खबरें आम हैं जिससे लगता है कि आस पास कुछ तो हुआ है। उन्हौने कहा कि जिस अधिकारी का नाम मैने लिया था उसके निकट नातेदारों की ये कोठी है..अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हौने इस बंगले के आँनर से बात की है उन्हौने ये प्राँपटी खुद की होने की बात की है जिसकी पुष्टि उन्हौने फोन पर की है और चोरी की घटना को एकदम नकार दिया है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वो उत्तराखण्ड की पुलिस से मांग कर रहे हैं कि इस घटना की जांच होनी चाहिये ताकि सभी कुछ साफ हो सके..उन्हौने कहा कि डीजीपी ने इग्नोर किया था कि कोई चोरी की घटना हुई है लेकिन जो यहां चल रहा है वो जांच का विषय है..उन्हौने कहा कि यूपी से लेकर उत्तराखण्ड तक चर्चा है इन सभी पहलुओं की जांच होनी चाहिये।