@डी0 एस0 बी0 परिसर शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा महिला व पुरूष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन…. ★रिपोर्ट –( सुनील भारती) ” स्टार खबर नैनीताल….

52

@डी0 एस0 बी0 परिसर शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा महिला व पुरूष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन….

 

★रिपोर्ट –( सुनील भारती) ” स्टार खबर नैनीताल….

 

 

शारीरिक शिक्षा विभाग डी. एस. बी. परिसर द्वारा आज बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन डी. एस. ए. व नैनीताल जिमखाना इंडोर हॉल नैनीताल में आयोजित किया गया मैच के दौरान महिला वर्ग में आस्था ने बाजी मारी और कृतिका जोशी उपविजेता रही वहीं पुरुष वर्ग में राहुल राज विजेता व अवध प्रताप सिंह उपविजेता रहे। । विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ संतोष कुमार बताया कि चयनित खिलाड़ी को माननीय कुलपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा तथा यह खिलाड़ी कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में डी0 एस0 बी0 परिसर नैनीताल का प्रतिनिधित्व करेंगे।इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर लोधीयाल निदेशक शोध व प्रसार प्रोफ़ेसर ललित तिवारी , मेजर प्रोफ़ेसर एच. सी. एस. बिष्ट डी. एस. ए, ए नैनीताल जिमखाना महासचिव अनिल गड़िया ,भारतीय शहीद सैनिक के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता, सुनील कुमार ,अनिता ,लाल सिंह, मौजूद रहे।