@विधायक कैड़ा ने सीएम धामी से की जमरानी बाध परियोजना की आपत्तियों का निराकरण करने की मांग….. ★. कैड़ा ने स्थानीय लोगो को रोजगार देने व नौकरी में आरक्षण देने की मांग की रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

511

@विधायक कैड़ा ने सीएम धामी से की जमरानी बाध परियोजना की आपत्तियों का निराकरण करने की मांग…..

★. कैड़ा ने स्थानीय लोगो को रोजगार देने व नौकरी में आरक्षण देने की मांग की

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल:
बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है,जमरानी बांध की मंजूरी मिलने के बाद विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी! विधायक कैड़ा ने कहा जमरानी बाध परियोजना के अंतर्गत डूब क्षेत्र मै आ रहे कई गाँव के लोगो ने अपनी मागो को लेकर आपत्तिया लगाई है वर्षो से जो लोग ग्रामीण वाह निवास कर रहे है किसी कारण वस या नौकरी के लिए बाहर रहे गए थे डूब क्षेत्र मै आने वाले लोगो को सर्वे के आधार पर बी श्रेणी मै रखा गया है जबकि ग्रामीण A श्रेणी मै रखने की मांग कर रहे है, विधायक कैड़ा ने कहा जमरानी बाध परियोजना कर अंतर्गत डूब क्षेत्र मै आने वाले कई ग्रामीण जो वर्षो से निवास कर रहे है उनके नाम रजिस्ट्री की पक्की जमीन नहीं है जबकि जमीन पर वर्षो से उनका कब्ज़ा व निवास है जहाँ अपना जीवन यापन कर रहे है लेकिन उन्हें मानको के आधार पर मुआवजा नहीं मिल पा रहा है जिस कारण इस प्रकार के कई ग्रामीण परेशान है जिस कारण ग्रामीण द्वारा कई आपत्तिया लगाई गई है परियोजना के निर्माण मै आपत्तियों का निवारण होना अति अवश्यक है विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री से जमरानी बाध परियोजना मै लगी आपत्तियों का निराकरण करने की मांग की! साथ ही विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री से जमरानी बाध परियोजना के सुरु से निर्माण कार्य पूरा होने तक स्थानीय लोगो को रोजगार देने व नौकरी मै आरक्षण देने की मांग की है।