@ सरस्वती शिशु मंदिर में कक्ष निर्माण के लिए विधायक ने दिए 4 लाख रुपए …. ★. क़ासियालेख में विधायक निधि से सरस्वती शिशु मंदिर निर्माण के लिए आगे आए विधायक …. रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

165

@ सरस्वती शिशु मंदिर में कक्ष निर्माण के लिए विधायक ने दिए 4 लाख रुपए ….

★. क़ासियालेख में विधायक निधि से सरस्वती शिशु मंदिर निर्माण के लिए आगे आए विधायक ….

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल धारी

विधायक राम सिंह कैड़ा ने धारी ब्लॉक के कसियालेख, धानाचुली, गगुवाचौर आदि गाँव का दौरा कर ग्रामीण की समस्याओ को सुना धारी ब्लॉक के सरस्वती शिशु मंदिर कसियालेख मै कक्ष नहीं होने से बच्चो क़ो परेशानी का सामना करना पड़ रहा था! बच्चे खुले मै पढ़ाई करने क़ो मजबूर थे बच्चो की पढ़ाई हेतु बैठने की व्यवस्था नहीं थी बच्चों क़ो पठन पाठन में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था ग्रामीणों व अभिभावको ने विधायक राम सिंह कैड़ा से विद्यालय मै कक्षा कक्ष बनाने की मांग की! विधायक राम सिंह कैड़ा ने बच्चों के भविष्य क़ो देखते हुये अपनी विधायक निधि से सरस्वती शिशु मंदिर क़ासियालेख मै कक्ष निर्माण के लिए 4 लाख देने की घोषणा की!विधायक कैड़ा ने कहा मेरा व हमारी सरकार का प्रयास है शिक्षा व्यवस्था क़ो बेहतर बनाया जाय जिस क्षेत्र मै हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है साथ ही विधायक कैड़ा ने ग्रामीणों की समस्याओं क़ो सुना सम्बंधित विभाग के अधिकारियो क़ो फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,जिला पंचायत सदस्य कमलेश बिष्ट, विपिन चंद्र
प्रधानचार्य..महेंद्र सिंह चिलावल,सुरेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, चंद्रशेखर, सावत्री बिष्ट,राधा मेहता, पुरन बिष्ट, दीवान सिंह, विवेक डंगवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे!