@जीत को लेकर आश्वस्त कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत… ★वीरेंद्र रावत ने रूडकी में लोगों के घर घर जाके जनसंपर्क किया…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल

29

@जीत को लेकर आश्वस्त कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत…

★वीरेंद्र रावत ने रूडकी में लोगों के घर घर जाके जनसंपर्क किया….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल

हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत ने रूडकी में लोगों के घर घर जाके जनसंपर्क किया।इस दौरान उन्होने कहा कि इस बार देश की जनता देश बदलाव चाहती है। हरिद्वार की जनता बीजेपी द्वारा किया गए विकास कार्यों को ढूढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इन दस सालों में भाजपा ने यह साबित कर दिया कि 10 साल में बीजेपी के सांसद व विधायक विकास के नाम से कोसों दूर हो गए। प्रदेश में 4 साल मुख्यमंत्री पद पर रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो सिर्फ घोषणा वीर मुख्यमंत्री रहे हैं। उनके द्वारा की गई सभी घोषणाओं अभी तक कोई काम नहीं किया गया जिसके कारण प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करती है। त्रिवेंद्र सिंह रावत पर चुटकी लेते हुए कहा कि मेरे चाचा उम्मीद राज हो चुके हैं उनके चश्मा का नंबर बढ़ गया है। वरना उनको दिखाई देता कि हरिद्वार में कांग्रेस की जबरदस्त लहर है। रिजल्ट आने पर पता लग जाएगा कांग्रेस की यहां पर कितनी जबरदस्त लहर रही है।