बारिश और भू कटाव से गोला पुल को खतरा

77

@ हल्द्वानी के गोला पुल का धंसा पुस्ता, बारिश और भू कटाव से खतरा….

★सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया पुल के गैप को आज रात में ही भरने के निर्देश उनके द्वारा दिया गया है……

 

★रिपोर्ट स्टार खबर हलद्वानी….

भारी बरसात के चलते कुमाऊं के सभी जिले और नेपाल को जोड़ने वाले हल्द्वानी के गौला पुल का पुस्ता धंस गया है, जो कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकता है। क्योंकि पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है और गौला नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। ऐसे में इस घटना से प्रशासन, पुलिस और एनएच के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया पुल के गैप को आज रात में ही भरने के निर्देश उनके द्वारा दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, फुल को किसी भी प्रकार से कोई खतरा नहीं है, लेकिन जो भी गैप दिख रहा है उसे आज रात में ही एनएच के द्वारा भर लिया जाएगा। आपको बता दें अक्टूबर 2021 में आई दैवीय आपदा में गौला पुल का यह पुस्ता टूट गया था। जिसके बाद इसकी मरम्मत की गई थी, आज वही पुस्ता दोबारा गौला नदी के कटाव से धसने लगा है।