अतिक्रमण.. अतिक्रमण में फर्क..बाजारों में किया है बाहरी लोगों ने अतिक्रमण.. कोई सुधलेवा नही…

230

सरोवर नगरी में एक तरह अतिक्रमण पर हो रही भारी चोट तो दूसरी तरफ बाजारों में अतिक्रमण पर जिला प्रशासन की नही है निगाह…

नैनीताल में श्री राम सेवक सभा के कुमाउँनी शैली में पुनर्निर्माण किये जाने के बाद नंदाष्टमी का यह पहला महोत्सव है।अब से थोड़ी देर बाद यहाँ नंदाष्टमी मेले का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।पर कार्यदायी संस्था से शायद इसीलिए प्रवेश द्वार से दाहिनीं तरफ़ कोई निकासी द्वार नही रखा गया है।भीड़ जुटने के समय यदि कोई हादसा हो गया तो इस ओर से आमजन को बाहर निकलने के लिए कोई रास्ता नही है।आपको यह भी बता दें कि फिलवक्त सरोवर नगरी नैनीताल में अतिक्रमण अभियान जोरों पर है पर बड़ा बाजार क्षेत्र में भारी अतिक्रमण है जो न नगरपालिका और न ही जिला प्रशासन को दिखाई देता है।

काली पन्नी लगा कर ढक दिया है अतिक्रमण..कोई सुधलेवा नही…

जिस प्रकार G-20 समिट या विदेशी मेहमानों के देश में पहुंचने पर अतिक्रमण क्षेत्र को टीनों, काली पन्नियों से छिपा दिया जाता है ठीक उसी प्रकार बड़ा बाजार में किया गया अतिक्रमण दिखाई न दे इसलिए राम सेवक सभा के दाहिनें हिस्से को काली पन्नी से ढक दिया गया है।और केवल कुछ घंटों के लिए इन अतिक्रमण कारियों के फड़ों को बंद कर दिया गया है।नैनीताल में एक तरफ अतिक्रमण को खदेड़ने के लिए अभियान चल रहा है तो दूसरी ओर बाहर से आये लोग यहाँ फड़ सज़ा कर कारोबार कर रहे हैं।जिसे यहाँ से खदेड़ने की कोई कार्ययोजना जिला प्रशासन की भी नही दिखाई देती।जिससे स्थानीय व्यापारियों के बीच भारी रोष है।