ओखलकांडा के किटोडा में महिला को मारने वाला गुलदार पिंजरे में कैद, गांव में लौटी राहत… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

65

नैनीताल। नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत चमोली के तोक किटोडा में शुक्रवार सुबह वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार फंसा हुआ मिला। गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

बताया जा रहा है कि यही गुलदार कुछ दिन पूर्व गांव की एक महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार चुका था। महिला की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था, जिसके चलते वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए थे। शुक्रवार सुबह गुलदार के पकड़े जाने से स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

वन विभाग के अनुसार, इससे पहले भी धारी और रामगढ़ क्षेत्र से दो गुलदारों को पकड़कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा जा चुका है। डीएफओ आकाश गंगवार ने बताया कि किटोडा से पकड़े गए गुलदार की डीएनए जांच के लिए सैंपल देहरादून भेजे जाएंगे, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वही गुलदार महिला पर हमले में शामिल था या नहीं,और साथी लोगों से अपील की अकेले जंगलों में न जाए और रात के वक्त घर से बाहर न निकले।

इस दौरान वन क्षेत्र अधिकारी नितिन पंत, पशु चिकित्सक डॉ. तरुण गर्ग, नितिन पांडे, अशोक सिंह नेगी, एस.एस. पटियाल, दीपक बिष्ट सहित अन्य वनकर्मी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौके पर मौजूद रहे।