“काम किया है काम करेंगे” धेय वाक्य के साथ सामाजिक कार्यों में योगराज सिंह की बढ़-चढ़कर भागीदारी
बरसात में बजवालगांव, कुकना की रोड हुई क्षतिग्रस्त निजी जेसीबी लगाकर रोड ठीक कराईं
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
ढोलीगांव/कुकना
बरसात में बजवालगांव, कुकना की रोड अक्सर जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो जाती है वहीं सामाजिक कार्यकर्ता एवं 04 ढोलीगांव से जिला पंचायत के उम्मीदवार योगराज सिंह बिष्ट ने अपनी निजी जेसीबी लगाकर जगह-जगह खराब हुई सड़क को ठीक कराया है ।
आधा दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग से ग्रामीण अपनी रोजमर्रा की चीजों के लिए इस मोटर मार्ग से सफर करते हैं। जगह-जगह रोड खराब होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है । वहीं योगराज सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं चुनाव के समय यह रोड ठीक करवा रहा हूं उन्होंने कहा कि पहले भी मैं सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करता आ रहा हूं,
उन्होंने यह भी कहा कि वह पहले भी समाजसेवा से जुड़े रहे हैं और आगे भी जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर आवश्यक कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। आगे भी क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार जैसे मुद्दों पर प्राथमिकता से कार्य करेंगे।