ढोलीगांव: जिला पंचायत सदस्य मदन सिंह बोरा ने किया पजैना, कांडा और दिगौली में जनसंपर्क,
सामाजिक कार्यों सहित युवाओं एवं बुजुर्गों में मेरी साल भर सहभागिता, जनता चाहती है बदलाव – बोरा
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
ढोलीगांव/ ओखलकांडा।
ढोलीगांव जिला पंचायत क्षेत्र में चुनावी गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। आज जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी मदन सिंह बोरा ने ग्राम सभा पजैना एवं मल्ला कांडा , दिगौली,गाँव में व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर क्षेत्र की माताओं, बुजुर्गों और युवा मतदाताओं से मुलाक़ात की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसंपर्क के दौरान मदन सिंह बोरा ने क्षेत्रवासियों से कहा, आप सभी का जो स्नेह, समर्थन और विश्वास मुझे मिल रहा है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ। मैं संकल्पबद्ध हूँ कि आपके सहयोग से क्षेत्र में विकास की नई राहें खुलेंगी और आपकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह सदैव जनता के बीच रहकर उनकी सेवा में तत्पर रहेंगे और ढोलीगांव जिला पंचायत को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करेंगे। भ्रमण के दौरान उनके साथ कई लोग मौजूद रहे ।